चूरू. राजस्थान का यह बिजली का पोल थोड़ा खास है. नजरों का फेर कहें या फिर चमत्कार. लेकिन जो भी इसे देखता है वो अचरज में जरूर पड़ जाता है. इस खंभे को जिस दिशा से भी देखा जाए, यह उसी दिशा में झुका नजर आता है.
खास बात ये है कि पास जाने पर नजर आएगा कि खंभा एकदम सीधा खड़ा है. रोमांच से भरी हुई है इस बिजली के पोल की अनसुलझी कहानी. मामला राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर कस्बे का है.
यहां एक ऐसा बिजली का पोल है, जो लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र और चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले की तारानगर-साहवा रोड पर स्थित इस बिजली के खंभे को कोई रहस्मयी पोल कहता है तो कोई चमत्कारी. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस खंभे को आप जिस दिशा में जाकर देखेंगे, आपको यह उसी दिशा में झुका नजर आता है.
हैरत की बात ये है कि इस पोल को नजदीक से जाकर देखने पर यह सीधा दिखाई देता है. इस खंभे के बारे में जो भी सुनता है वह इसे देखने के लिए यहां जरूर आता है. कहने का मतलब अब यह खंभा ही तारानगर पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है. स्थानीय लोग इस खंभे के बारे में अजीबोगरीब बात करते हैं. कोई कहता है कि यहां बिजली कर्मचारी शरीद हो गया था. इस तरह की किंवदंतियों ने भी इस खंभे को मशहूर कर दिया है.