राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अवैध शराब के भंडारण और परिवहन की सूचना देने वाले को मिलेंगे 1 लाख रुपए

अवैध और हथकड़ शराब के खिलाफ जिला प्रसाशन और आबकारी विभाग का विशेष अभियान चलेगा. शराब के भंडारण और परिवहन की सूचना देने वाले मुखबिर को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है.

अवैध शराब का भंडारण  अवैध शराब का परिवहन  चूरू न्यूज  चूरू में क्राइम  churu crime  churu news  Illegal liquor business  अवैध शराब का कारोबार  1 लाख रुपए मिलेंगे इनाम  1 lakh rupees will be rewarded
अवैध शराब के बारे में सूचना देने वाले को मिलेंगे 1 लाख रुपए

By

Published : Feb 3, 2021, 2:12 PM IST

चूरू.अवैध और हथकढ़ शराब की रोकथाम के लिए जिले में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जाएगा. शराब के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई को लेकर अब आबकारी विभाग ने मुखबिर प्रोत्साहन योजना का भी संचालन करेगा. चूरू जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806436पर अभियान अवधि में मदिरा के संग्रहण और भंडारण परिवहन एवं बिक्री की सूचना देने पर सूचना देने वाले मुखबिर को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए दिए जाएंगे.

अवैध शराब के बारे में सूचना देने वाले को मिलेंगे 1 लाख रुपए

अवैध मदिरा के उत्पादन भंडारण और विक्रय से संबंधित चूरू तहसील के ग्राम धोधलिया, बॉस घंटेल चलकोई, खंडवा धीरासर, दूधवाखारा, राजगढ़ के ग्राम अमरपुरा, बीराण, घणाऊ, बिरमी खालसा, महलाना, रतनपुरा, मुंदीताल, भिवाड़ी मलवास, मीठड़ी, केसरी सिंह, रतनगढ़ के ग्राम जांदवा भरपालसर, कादिया सुजानगढ़ के ग्राम ढढेरू इयारा तोलियासर पारेवड़ा, सरदारशहर तहसील के ग्राम धिरासर हाड़ान, मेहरासर चाचेरा, ढाणी तेतरवाल दुलरासर और भेड़वालिया को चिन्हित किया गया है.

यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन में अब चूरू के किसान भी होंगे शामिल, 6 फरवरी को चक्का जाम की चेतावनी

कलेक्टर ने बताया कि इन चिन्हित गांव में अवैध शराब के धंधे में संलिप्त परिवारों का आबकारी विभाग और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग सर्वे करेगा. इन परिवारों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जरिए संचालित नवजीवन योजना अंतर्गत लाभान्वित कर पुनर्वासित किए जाने की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details