चूरू.अवैध और हथकढ़ शराब की रोकथाम के लिए जिले में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जाएगा. शराब के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई को लेकर अब आबकारी विभाग ने मुखबिर प्रोत्साहन योजना का भी संचालन करेगा. चूरू जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806436पर अभियान अवधि में मदिरा के संग्रहण और भंडारण परिवहन एवं बिक्री की सूचना देने पर सूचना देने वाले मुखबिर को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
अवैध मदिरा के उत्पादन भंडारण और विक्रय से संबंधित चूरू तहसील के ग्राम धोधलिया, बॉस घंटेल चलकोई, खंडवा धीरासर, दूधवाखारा, राजगढ़ के ग्राम अमरपुरा, बीराण, घणाऊ, बिरमी खालसा, महलाना, रतनपुरा, मुंदीताल, भिवाड़ी मलवास, मीठड़ी, केसरी सिंह, रतनगढ़ के ग्राम जांदवा भरपालसर, कादिया सुजानगढ़ के ग्राम ढढेरू इयारा तोलियासर पारेवड़ा, सरदारशहर तहसील के ग्राम धिरासर हाड़ान, मेहरासर चाचेरा, ढाणी तेतरवाल दुलरासर और भेड़वालिया को चिन्हित किया गया है.