चूरू.जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मई के मध्य महीने में राहत के बाद एक बार फिर आसमान से आग बरसनी शुरू हो गई है. सड़के दिनभर भट्टी की तरह तपती हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों इस भीषण गर्मी से निजात मिलने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
चूरू में भीषण गर्मी, पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार - गर्मी
चूरू में भीषण गर्मी का कहर जारी है. सड़के दिनभर भट्टी की तरह तपती हैं. हीं मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों इस भीषण गर्मी से निजात मिलने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही शुरू हुए नौतपा के दूसरे दिन चूरू में आसमान से आग बरसी. 2 दिनों में यहां पारे में 8 डिग्री और चढ़ गया. मौसम विभाग ने यहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया है. वही 2 दिन पहले 35 डिग्री दर्ज किया गया था. दोपहर में झुलसा देने वाली तीखी धूप से तपती इमारतों से भी लपटें निकलने जैसा आभास होता है. वहीं इस भीषण गर्मी से निजात पाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. अगामी कुछ दिनों मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
रविवार को अवकाश के कारण कर्मचारी वर्ग को राहत मिली. वहीं आमजन के लिए रविवार का दिन भारी रहा. लोग शाम तक घरों में दुबके रहे. शहर की सड़कों पर हुई कर्फ्यू जैसा माहौल रहा जो लोग सड़कों पर निकले वह मुंह पर कपड़ा बांध कर निकले.