चूरू.बदमाशों और भूमाफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा यहां एक आरटीआई कार्यकर्ता को मिली जान से मारने की धमकी के बाद लगाया जा सकता है. यहां बदमाशों और भूमाफियाओं में ना तो कानून का कोई खौफ है और ना ही पुलिस का. तभी तो बदमाशों ने शहर के आरटीआई कार्यकर्ता योगेंद्र शर्मा के घर पत्थर बरसा उन्हें हथियार दिखा जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता के घर बदमाशों द्वारा पत्थर बरसाए जाने के बाद योगेंद्र शर्मा का पूरा परिवार भी खौफ के साए में जी रहा है.
मामले में पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता ने चूरू कोतवाली थाने में धमकी देने वाले और घर पर पत्थर बरसाने वाले करीब दस जनों के खिलाफ कोतवाली थाने में परिवाद दिया है. आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा वार्ड संख्या 7 के आम रास्ते से अतिक्रमण के संबंध में नगर परिषद से सूचना के अधिकार के तहत रिकॉर्ड मांगा गया है, लेकिन नगर परिषद द्वारा इसका रिकॉर्ड नहीं दिया गया है. इसके चलते इसकी अपील राज्य आयोग में की गई है.