चूरू.राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल चूरू पहुंचीं. जहां ईटीवी भारत ने प्रदेश में बढ़ते बाल अपराध, मानव तस्करी और महिला अपराध पर बातचीत की. संगीता बेनीवाल ने कहा कि महिला अपराध को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं और गृह विभाग कार्रवाई कर रहा है.
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि पीड़ित को त्वरित न्याय मिले इसे लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं और दो दिन पहले ही गृह विभाग को निर्देश दिया गया है कि बाल अपराधों के मामले में कारवाई में देरी करने वाले या पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाला कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा प्रदेश में बाल आयोग भी अपना कार्य अच्छे से कर रहा है. उन्होंने कहा बाल आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के ज़रिए जागरूकता और सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से लोगों तक पहुँच रहा है. गांव-ढाणियों तक पहुँच रहा है. उन्होंने कहा बच्चियों से सीधा सवांद करने उनसे उनके दिल की बात पूछकर के उन्हें विश्वास दे रहे हैं. उन्होंने कहा अक्सर पीड़ित नाबालिग में ये डर रहता है कि अगर हम घर पर बताएंगे तो हमें डांट पड़ जाएगी. हमारी स्कूल छुड़ा दी जाएगी. उनमें हम विश्वास जगा रहे हैं कि अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो बताएं, छुपाए नहीं ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके.