चूरू.नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति पायल सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें सैनी ने दावा किया है कि युवा पार्षदों की टीम और अनुभवी पार्षदों के सहयोग से शहर की हर समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे.
सैनी ने कहा कि बोर्ड के गठन के बाद में इस काम में तेजी लाई जाएगी. शहर में पानी निकासी की बड़ी समस्या है इसका भी स्थाई समाधान खोजा जाएगा. साथ ही कहा कि शहर का आकार प्याले नुमा है और यही बात हर बार बारिश का पानी भरने पर कही जाती है, लेकिन अब इस समस्या का परमानेंट सॉल्यूशन किया जाएगा.
शहर में मंगलवार की रात और बुधवार को सुबह हुई बारिश से डीबी अस्पताल और मुख्य बाजार में पानी के भरे तालाबों का उदाहरण देते हुए सभापति ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में यहां कई जगह पानी के तालाब बन जाते हैं. इस समस्या का सबसे पहले समाधान किया जाएगा.
हेरिटेज हवेलियों का भी संरक्षण और संवर्धन होगा...