राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवा टीम और अनुभवी पार्षदों के सहयोग से करेंगे शहर की हर समस्या का समाधान : पायल सैनी

नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी ने दावा किया है कि युवा पार्षदों की टीम और अनुभवी पार्षदों के सहयोग से शहर की हर समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे.

churu latest news, चूरू न्यूज, newly elected chairman Payal Saini, नव निर्वाचित अध्यक्ष पायल सैनी
नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति पायल सैनी से खास बातचीत

By

Published : Nov 27, 2019, 3:27 PM IST

चूरू.नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति पायल सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें सैनी ने दावा किया है कि युवा पार्षदों की टीम और अनुभवी पार्षदों के सहयोग से शहर की हर समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे.

सैनी ने कहा कि बोर्ड के गठन के बाद में इस काम में तेजी लाई जाएगी. शहर में पानी निकासी की बड़ी समस्या है इसका भी स्थाई समाधान खोजा जाएगा. साथ ही कहा कि शहर का आकार प्याले नुमा है और यही बात हर बार बारिश का पानी भरने पर कही जाती है, लेकिन अब इस समस्या का परमानेंट सॉल्यूशन किया जाएगा.

नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी से खास बातचीत

शहर में मंगलवार की रात और बुधवार को सुबह हुई बारिश से डीबी अस्पताल और मुख्य बाजार में पानी के भरे तालाबों का उदाहरण देते हुए सभापति ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में यहां कई जगह पानी के तालाब बन जाते हैं. इस समस्या का सबसे पहले समाधान किया जाएगा.

हेरिटेज हवेलियों का भी संरक्षण और संवर्धन होगा...

सैनी का कहना है कि शहर में काफी संख्या में हेरिटेज हवेलियां हैं, उनका भी संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा. उनका परिवार पहले भी हेरीटेज हवेलियों के संरक्षण और संवर्धन का काम निजी स्तर पर कर रहा है. अब इस काम में और तेजी लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : एक सास की ख्वाइश...जो बहू को लाल बत्ती में देखना चाहती थी, और वह आज बन गई 'जज'

टूटी सड़कों को भी ठीक किया जाएगा...

सैनी का कहना है कि उनका प्रयास होगा कि शहर की टूटी सड़कों को ठीक किया जाए. खासकर कई जगह चेंबर ऊपर नीचे हैं तो कई जगह बाहर निकले हुए हैं इन्हें भी ठीक करने का प्रयास किया जाएगा. गाजसर में बनाये गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कम केपेसिटी को लेकर सभापति ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान होगा, अभी तो मेरा दौर शुरू हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details