चूरू.जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की ओर से अपने अंतिम पलों में लिखा गया सुसाइड नोट इस बात का सबूत है कि एक काबिल पुलिस अधिकारी बेहद तनाव में था. थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या से पहले लिखे 2 सुसाइड नोट लिखा था. इनमें से एक नोट चूरू एसपी के नाम था और दूसरा अपने परिजनों के नाम.
पहला सुसाइड नोट
थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के लिखे ये अंतिम शब्द शायद इस सुसाइड नोट को पढ़ने वाले हर इंसान की आंखे नम कर दे. मौके से पुलिस अधिकारियों को मिले दो पन्नों के इस सुसाइड नोट विश्नोई ने अपने माता-पिता को लिखा है. परिजनों के नाम यह सुसाइड नोट बेहद भी भावुक करने वाला है. परिजनों के नाम लिखे सुसाइड नोट में लिखा गया है कि- परम आदरणीय मां-पापा, मैं आपका गुनाहगार हूं, इस उम्र में दुख देकर जा रहा हूं. उमेश, मंकू और लक्की मेरे पास कोई शब्द नहीं है.