चूरू.देश में लगातार कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सियासत भी अपने चरम पर है. ऐसे में उपनेता प्रतिपक्ष एवं चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश में कोरोना विस्फोट के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राठौड़ ने कहा कि पहले तो गहलोत सरकार ने प्रवासियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर उनके घर लौटने की आस जगाई. फिर 18 लाख से ज्यादा प्रवासियों ने पंजीयन करवा लिया.
इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासी श्रमिकों को घर लाने में यू-टर्न ले लिया. जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वीसी में मुख्यमंत्री ने कहा दिया कि श्रमिकों को लाने में छह महीने लग जाएंगे. यह बात बाहर प्रवासियों तक पंहुच गई. इस कारण एक सप्ताह में ही दो लाख से ज्यादा प्रवासी पैदल और निजी वाहनों से घर लौट आए.
पढ़ें- लॉकडाउन: मंदिरों के पुजारियों पर रोजी-रोटी का संकट, नहीं मिल रहा चढ़ावा
राज्य सरकार की गलती से प्रवासी लाए कोरोना की सौगात
राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासियों की प्रॉपर तरीके से स्क्रीनिंग नहीं की, जिसके चलते सरकार की इसी गलती से प्रवासी कोरोना की सौगात लेकर आ गए. इसी कारण आज प्रदेश में कोरोना विस्फोट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.