चूरू. प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामलों के बाद राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर व्यंग्य कसते हुए राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री राजनीतिक पर्यटन पर हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अनेक विभाग संभालने का अनुभव है, क्यों न, मुख्यमंत्री जी चिकित्सा विभाग भी संभाल लें.
राठौड़ ने डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते युवाओं से अपील की है कि वे अधिकाधिक रक्तदान करें जिससे लोगों को मदद मिल सके. राठौड़ ने चूरू में फेल रहे डेंगू रोग के मद्देनजर अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए सभी 60 वार्डों में फोगिंग के लिए दो फोगिंग मशीन को झंडी दिखाकर रवाना किया.
राठौड़ का रघु शर्मा पर तंज पढ़ें:यूपी में कहां है अपराध, मुझे नहीं दिखता..किसान आंदोलन में भी नहीं हैं किसान- शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती
मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में सर्वाधिक डेंगू मरीज चूरू में हैं. सरकार ने जो आंकड़े दिए हैं, वे एंटीजन टेस्ट से 990 और एलेजा टेस्ट से 520 है. यह सत्यता से परे है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन दो से ढाई हजार मरीज आ रहे हैं जिनमें से आधे से अधिक डेंगू से पीड़ित हैं. इसका मूल कारण नगर परिषद की अकर्मण्यता दिखाई देती है.
पढ़ें:आरएसएस की शिक्षा पूरी करने वाले युवा स्वयंसेवकों को बनाएंगे पूर्णकालिक संघ प्रचारक: डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल
राठौड़ ने कहा कि पिछली सरकार के समय सिंगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए जो मशीन आई थी, वह आज भी डिब्बे में बंद पड़ी है. उसका वारंटी पीरियड भी निकल चुका है. उन्होंने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी भयानक बीमारी से निपटने के लिए परिषद के पास किसी प्रकार का रोड मैप नहीं है. नगर परिषद 'नरक परिषद' अधिक दिखाई देती है. राठौड़ ने कहा कि अनेक गांवों का दौरा कर प्रसाशन गांव के संग शिविर कार्यक्रम को जानने का प्रयास किया. लेकिन यह देखकर बड़ा दुख हुआ कि किसी प्रकार की व्यवस्था इन शिविरों में नहीं है. शिविरों के माध्यम से सरकार केवल ढकोसला ही कर रही है.