चूरू. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मचा है. मुख्य दलों के दिग्गज मैदान में है और उपचुनाव में परचम लहराने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के इस सियासी रण में खुद सीएम अशोक गहलोत सभाएं और रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन, उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में हो रही इन सभाओं में जो भीड़ जुटी है, वो सचिन पायलेट के नाम पर जुटी है.
लोग पायलेट को सुनना और देखना कितना पसंद करते हैं, यह मंगलवार को सुजानगढ़ में उपचुनाव को लेकर हुई सभा मे देखने को मिला. जहां सीएम की सभा मे आए लोगों ने जब बीच सभा में और सभा सम्पन्न होने पर सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए और पायलेट की एक झलक पाने के लिए लोग भीड़ में भी कशमकश करते नजर आए.
ईटीवी भारत ने सभा में आए लोगों से बात की तो उन्होंने कहा हमें गहलोत जी से कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन युवा दिलों की धड़कन सचिन पायलट है और कांग्रेस का भविष्य भी सचिन पायलेट है. तो सभा मे आए इस पायलेट समर्थक ने कहा 21 सीटों से कांग्रेस को 101 सीटों पर लाने वाले भी पायलेट है.