चूरू में बारिश के साथ ओले, लोगों को मिली गर्मी से राहत...Video - बारिश
जिले में सोमवार को आसमान से राहत की बूंदे बरसी तो आमजन के भी चेहरे खिल उठे. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. बारिश के साथ चने के आकार के गिरे ओले.
चने के आकार के गिरे ओले
चूरू. लोगों को सोमवार को भीषण गर्मी से राहत मिली है, जहां आसमान से राहत की बूंदे बरसी है. जिले में सुबह से ही आमजन को सूर्य के तल्ख तेवरों का सामना करना पड़ रहा था, तो वहीं दोपहर होते-होते बादलों की आवाजाही और मेघ गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया.