राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: रेलवे पुलिस की सक्रियता ने बचाई महिला यात्री की नगदी और ज्वेलरी - हनुमानगढ़

चूरू रेलवे पुलिस की सक्रियता ने महिला यात्री की नगदी और ज्वेलरी लूटने से बचा ली. सुपरफास्ट ट्रेन में महिला यात्री नगदी और ज्वेलरी से भरा बैग भूल गई थी. वहीं, सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस तत्परता दिखाते हुए महिला का बैग बरामद कर परिजनों को वापस कर दिया.

चूरू की खबर, Churu Railway Police, नगदी और ज्वेलरी

By

Published : Oct 2, 2019, 11:39 PM IST

चूरू. जिले में रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है. चूरू आरपीएफ ने सूचना पर तत्परता दिखाते हुए नगदी और ज्वेलरी से भरा महिला का खोया बैग बरामद कर महिला यात्री के परिजनों को सकुशल सौंप दिया है.

पुलिस की सक्रियता ने बचाई महिला यात्री की नगदी और ज्वैलरी

दरअसल, हनुमानगढ़ जिले के मलसीसर निवासी बिल्किस बानो सादुलपुर में उतर गई लेकिन उसका बैग ट्रेन में ही रह गया. चूरू आरपीएफ को सादुलपुर से सूचना मिली की दिल्ली-बीकानेर सुपर फास्ट ट्रेन के यात्री कोच में महिला का काले रंग का बैग रह गया है. जिसमें 21 हजार 800 रुपए नकदी और चांदी के गहने हैं.

पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा, CM और डिप्टी CM रहेंगे मौजूद

वहीं, प्राप्त सूचना में मिली जानकारी के अनुसार उनकी कीमत 55 हजार रुपए बताई गई. सुपर फास्ट ट्रेन जब चूरू रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ ने छानबीन के बाद महिला के परिजन मुस्तफा गोरी निवासी वार्ड नंबर 16 को महिला का कीमती सामान से भरा बैग लौटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details