राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर जमकर विरोध, शहर की मुख्य सड़कों रही जाम

चूरू में पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का मंगलवार को शहर की सड़कों पर हुड़दंग देखा गया. शहर में करीब तीस मिनट जमकर विरोध किया गया. इस दौरान प्रशासन भी बेबस नजर आया.

चूरू में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर जमकर विरोध

By

Published : Jul 17, 2019, 12:10 AM IST

चूरू.पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर चूरू मंगलावार को जमकर विरोध हुआ. करीब तीस मिनट तक शहर के मुख्य चौराहे पर युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध में शामिल लोगों ने हत्या का मामला तहत दर्ज करने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग थी कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा धारा 302 में दर्ज हो. मृतक युवक की भाभी की और से लगाए गए कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. विरोध के दौरान लोगों ने अपनी मांगों का मांग पत्र जिला कलेक्टर को अपनी मांगों का पत्र सौंपा. विरोध को दौरान प्रदर्शनकारियों ने शहर का मेन चौराहा अंबेडकर सर्किल करीब तीस मिनट तक जाम रखा. सड़कों पर हुड़दंग मचा रहे इन प्रदर्शनकारियों के सामने खाकी भी बेबस दिखी.

चूरू में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर जमकर विरोध

बसों में जयपुर, सीकर, रामगढ़,फतेहपुर की तरफ से आने वाली सवारियों को बस डिपो से कई दूर उतरना पड़ा. उन्हें अपना सामान लेकर सड़कों पर निकलना पड़ा. शहर की मेन सड़क पर इस पार से उस पार जाना भी आमजनता के लिए मुश्किल हो गया. मामले में जिला कलेक्टर सन्देश नायक ने कहा कि ऐसे मामलों में 188 आईपीसी की धारा में हमे कारवाई करने के निर्देश भी हैं. एनएचआरसी की गाइड लाइन है हम उसकी रिपोर्ट आने पर कारवाई करेंगे. वहीं इस पूरे मामले में रेंज आईजी बीकानेर का कहना है कि मामले की जांच चल रही है हत्या की धारा 302 को जोड़ना अनुसंधान का विषय है.

बता दें की पूरे मामले में तीन तरह की जांच चल रही है मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. एक न्यायिक जांच चल रही है और एक विभागीय जांच चल रही है वही प्रदर्शनकारियों का कहना है. हमें सीबी सीआईडी की जांच पर भरोशा नही मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details