चूरू.जिले में पंचायत समितियों के पुनर्गठन के लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. आदेश के मुताबिक जिले में 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतें और दो नई पंचायत समितियां बन सकती है. जिले में छह हजार की आबादी पर दर्जनों ग्राम पंचायतें हैं. इधर 50 या इससे अधिक ग्राम पंचायतों की दो पंचायत समितियां हैं. ऐसे में यदि 25 ग्राम पंचायतों पर एक पंचायत समिति का फार्मूला लागू हुआ, तो राजगढ़ और सरदारशर में एक-एक और पंचायत समिति बनेगी. आदेश के मुताबिक अब चार हजार से लेकर 6500 की आबादी पर एक ग्राम पंचायत का गठन होगा.
चूरू : ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की तैयारियां शुरू, एसडीएम को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश
जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की तैयारियां शुरू हो गई है. 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायते एवं पंचायत समिति बनाए जाने की संभावना है. जिला प्रशासन ने एसडीएम को प्रस्ताव तैयार करने के लिए आदेश दिए है.
ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन की तैयारी शुरू
जिले में ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जिसमें आबादी 8000 से अधिक है. जिन ग्राम पंचायतों में एक ही गांव है उनमें कोई परिवर्तन नहीं होगा. बदलाव उन्हीं ग्राम पंचायतों में होगा, जिनमें तीन या चार गांवों को मिलाकर ग्राम पंचायत का गठन किया गया है. हालांकि गठन की प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है. इसका फाइनल ड्राफ्ट अनुमोदन के बाद होगा. आपको बता दें कि अभी चूरू जिले में 7 पंचायत और 254 ग्राम पंचायतें हैं.
जाने कहां है कितनी ग्राम पंचायत-
पंचायत समिति | ग्राम पंचायत |
राजगढ़ | 56 |
सरदारशहर | 50 |
चूरू | 35 |
रतनगढ़ | 33 |
तारानगर | 29 |
सुजानगढ़ | 29 |
बिदासर | 22 |