चूरू: जिले के गांव सेहला में 36 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल को बंधक बनाने का मामला सुर्खियों में है. 26 अगस्त को रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है. लेकिन हैरानी की बात है कि अब भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. अब कान्स्टेबल के लिए न्याय की गुहार ग्रामीणों ने लगाई है.
देर रात तेज बरसात में ढहा मकान, सास-बहू मलबे में दबी...हालत गंभीर
क्या हुआ था?
पीड़ित सरदारशहर पुलिस थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. वो छुट्टी पर अपने गांव सेहला गए थे. वह घर का सामान लेने निकले थे. आरोप है कि वापिस लौटते वक्त गांव के दबंगों ने उस पर हमला कर दिया. फिर उन्होंने उसे बंधक बनाकर करीब तीस मिनट तक कहर बरपाया. पीड़ित का कहना है कि उसे डराया गया, धमकाया गया और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया.