चूरू.तारानगर पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के चुनाव सोमवार को होंगे. इस चुनाव में सरपंच पद के लिए 151 प्रत्याशी मैदान में है. तारानगर पंचायत समिति की कुल 355 वार्डों में 228 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं. अब 124 वार्डों पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय चूरू से द्वितीय प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने अपने बूथ पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है.
यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर में होने वाला कांग्रेस का विरोध मार्च निरस्त
पंचायती राज संस्था आम चुनाव 2020 के तहत जिले की तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को पंचों एवं सरपंचों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. रविवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय चूरू से द्वितीय प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने अपने बूथ पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन सोकरिया ने बताया तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए मतदान सोमवार को सवेरे 7:30 बजे से शाम 5:30 तक होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-डूंगरपुर हिंसा: प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रदर्शनकारियों से की शांति की अपील
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोकरिया ने द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर मतदान दलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी पंचायती राज आम चुनाव 2020 के निर्वाचन कार्य को संवेदनशीलता और पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें, ताकि आम मतदाता स्वतंत्र और निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके.