राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश - पुलिस

रविवार देर शाम गिरफ्तार किए गए चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस ने उनकी तीन दिन की रिमांड मांगी.

चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया

By

Published : May 20, 2019, 1:18 PM IST

चूरू.10 वीं कक्षा की फर्जी टीसी प्रकरण में रविवार देर शाम चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जिला प्रमुख हरलाल सहारण को देर रात चूरू लाया गया.

जिला प्रमुख हरलाल सहारण को पुलिस ने सोमवार को सरदारशहर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया. उनको भारी पुलिस जाब्ते के साथ कोर्ट में ले जाया गया. इस दौरान पुलिस ने उनकी तीन दिन की रिमांड मांगी हैं. बता दें कि चूरू सीजेएम की चाइल्ड कोर्ट होने के चलते जिला प्रमुख को सरदारशहर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

जिला प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद जिला मुख्यालय पर सोमवार को भाजपाइयों का विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है. इस दौरान नागवानों के नोहरे में भाजपा नेताओं ने सभा की और प्रदेश की गहलोत सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए. जिला प्रमुख की गिरफ्तारी का भाजपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details