सरदारशहर (चूरू). मेलूसर बीकान के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ओर से गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य रामलाल मेहरा ने कहा कि पॉलीथिन व प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है.
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसका ज्यादा दुष्प्रभाव मानव जीवन पर पड़ा है. प्लास्टिक युक्त समान के इस्तेमाल से इंसानों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें और नालों के साथ खुले स्थान पर पॉलीथिन न फेंके. इससे जल भराव की समस्या पैदा होती है तथा बेजुबान पशुओं को भी बीमारियों का सामना करना पड़ता है.