राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

7 लाख देखकर भी नहीं डोला ईमान, लौटा दी रुपयों से भरी थैली

ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए शहर में चाय की दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने 7.14 लाख रुपए से भरी थैली सही व्यक्ति को लौटाए. सड़क पर पड़े बैग में इतने रुपए मिलने पर भी युवक का ईमान नहीं डगमगाया.

ईमानदारी का दिया परिचय

By

Published : May 7, 2019, 11:29 PM IST

चूरू. ईमानदारी का सबूत पेश किया है सरदार शहर में एक चाय की दुकान पर काम करने वाले एक शख्स ने. सड़क पर 7.14 लाख रुपए से भरी थैली संबंधित व्यक्ति को सुरक्षित लौटाए.

सड़क पर मिले 7 लाख 14 हजार रुपए लौटाए
शहर के मोती चौक स्थित चाय की दुकान पर काम करने वाले गणेश को सड़क पर एक बैग दिखाई दिया. बैग को खोलकर देखने पर गणेश को पता चला कि वह रुपयों से भरे है. लेकिन इतने सारे रुपए देखने के बाद भी उसका ईमान डगमगाया नहीं. उन्होंने रुपयों से भरा यह थैला कलर पेंट की दुकान चलाने वाले हनुमान चंडारिया को दिया. गणेश ने हनुमान चंडारिया से कहा कि यह पैसे किसी व्यक्ति के ऑटो से गिर गए हैं और उन्हें सुरक्षित रख ले. रुपए गिनने पर सात लाख से ज्यादा निकले. हनुमान चंडालिया ने जब इस बैग के रुपए गिने तो 7.14 लाख जैसी बड़ी रकम पाई गई. इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी चाय की दुकान पर काम करने वाले गणेश और कलर पेंट की दुकान चलाने वाले हनुमान चंडालिया अपनी इमानदारी पर कायम रहे. उन्होंने तय किया कि यह पैसे सुरक्षित रखेंगे. कोई व्यक्ति अगर आएगा तो पूरी जानकारी लेकर उसे पैसे लौटा देंगे.इसके करीब 15 मिनट बाद ही एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और इधर उधर कुछ ढूंढने लगा. उस व्यक्ति से हनुमान चंडालिया ने बातचीत की तो पता चला कि रुपयों से भरा बैग उसी का है. पूछताछ करके रुपए हनुमान चंडालिया ने शेखर गदैया नाम के व्यक्ति को लौटा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details