राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नहीं हो रही है वीकेंड कर्फ्यू की पालना - राजस्थान की ताजा खबरें

चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर संपूर्ण जिले में वीकेंड कर्फ्यू का असर दिख रहा है. पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर नियमों की पालना कराने के लिए घूमती नजर आ रही हैं.

weekend curfew rules, सुजानगढ़ विधानसभा
सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र नहीं हो रही है वीकेंड कर्फ्यू की पालना

By

Published : Apr 17, 2021, 4:55 AM IST

चूरू.जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर संपूर्ण जिले में वीकेंड कर्फ्यू का असर दिख रहा है. पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर नियमों की पालना कराने के लिए घूमती नजर आ रही हैं. राज्य सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू हो चुका है.

सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र नहीं हो रही है वीकेंड कर्फ्यू की पालना

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए शुक्रवार देर शाम चूरू पुलिस शहर के बाजार में उतरी और व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करवाएं. हालांकि इस दौरान पुलिस को देख अधिकतर दुकानदार दुकाने बंद करते हुए नजर आए शाम 6 बजने के साथ ही शहर भर में वीकेंड कर्फ्यू का असर भी दिखने लगा तो वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस और यातायात पुलिस और आपणी सखी पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार में गस्त की तो वीकेंड कर्फ्यू का असर जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नही दिखेगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर संपूर्ण जिले में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सवेरे पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा.उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान को देखते हुए यह आदेश इस क्षेत्र में लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी इन दिशा निर्देशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के कानूनी प्रावधानों एव अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अलावा, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उलंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना एवं आयोजन स्थल को सील करने की कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details