राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: रतनगढ़ की पायल करेंगी पीएम मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा'

परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूबरू होंगे और उनसे चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए रतनगढ़ की पायल का चयन भी हुआ है. उक्त कार्यक्रम 20 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा और पीएम मोदी देशभर के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.

Paytal discuss on 'Examination', परीक्षा पे चर्चा
पायल करेंगी पीएम मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा'

By

Published : Jan 19, 2020, 7:33 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). देशभर में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से छात्रों से रूबरू होकर परीक्षा से संबंधित चर्चा कर उन्हें मोटिवेट करेंगे. इसी कार्यक्रम के लिए रतनगढ़ से पायल का भी चयन हुआ है.

पायल करेंगी पीएम मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा'

प्राप्त जानकारी अनुसार परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूबरू होंगे और उनसे चर्चा करेंगे. उक्त कार्यक्रम 20 जनवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होगा तथा पीएम मोदी देशभर के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में अलवर की बेटियां करेंगी संवाद

इस कार्यक्रम के लिए देशभर से अब तक दो लाख 60 हजार प्रश्न आ चुके हैं. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूली स्तर पर एमएचआरडी की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में रतनगढ़ की निजी विद्यालय के 4 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें रतनगढ़ वार्ड-12 निवासी कक्षा 9 की छात्रा पायल पुत्री लक्ष्मण झाझड़ा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए चयन हुआ है.

इस कार्यक्रम में राजस्थान के कुल 65 बच्चों का चयन हुआ है. उक्त सभी चयनित बच्चों को 18 जनवरी को सुबह जयपुर पहुंच कर परिजनों ने सरकार के अधीनस्थ कर दिया था. इन सभी बच्चों में लड़कियां और लड़कों के अलग-अलग समूह बनाकर राजस्थान सरकार की ओर से नियुक्त महिलाएं और पुरूष अध्यापकों को सौंप दिया है.

पढ़ें- पीएम मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे पाली के 3 छात्र

सभी विद्यार्थियों को 18 और 19 जनवरी को दिल्ली के दर्शनीय स्थानों का भ्रमण करवाया जाएगा. इसके बाद वह 20 जनवरी को ताल कटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के देशभर के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में भाग लेंगे. इन सभी विद्यार्थियों को 21 जनवरी को वापस जयपुर लाकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

पढ़ें- जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम

स्कूल के अध्यापक अनिल ढाका ने बताया कि जिले से नवोदय स्कूल, केंद्रीय स्कूल और उच्च माध्यमिक स्तर की निजी और राजकीय स्कूलों में से एक-एक विद्यार्थी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए चयन होना था, जिसमें पायल चयनित हुई है. इस चयन प्रक्रिया के लिए एमएचआरडी की ओर से चार अलग-अलग विषय दिए थे, जिनमें से पायल ने आपकी सोच पर आपका भविष्य निर्भर करता है विषय पर निबंध भेजा था, जिसके आधार पर उसका चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details