चूरू. दुनिया भर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. विश्व के बड़े-बड़े देश भी अब इससे अछूते नहीं हैं. कोरोना महामारी का कहर भारत में भी लगातार जारी है. देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है. इस कोरोना से जहां सरकार और चिकित्सक दिन रात जंग लड़ रहे हैं तो वहीं आमजन से भी इस महामारी से कैसे बचा जाए इसके बारे में संदेश और लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके साथ ही बचाव के उपाय किए जा रहे हैं.
अभी तक इस वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बनी सकी है. इस वायरस से बचने का एक ही तरीका है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और अपने इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाया जाए जिससे कोरोना वायरस को हम सभी हरा सके. आमजन लोगों को इन्हीं बातों का संदेश देने के लिए चूरू जिला नगर-परिषद सड़कों पर पेटिंग बनवा रही है.