राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्रकार किरण ने 21 दिन में उकेरी 15 फीट लंबी पाबूजी महाराज की फड़ - churu

राजस्थान की लोक परंपरा को जीवित रखने के लिए चूरू की किरण जड़ीवाल ने पाबूजी महाराज की 15 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी फड़ को 21 दिन में  तैयार की. वहीं इस फड़ को बेहतरीन चित्रकारी के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

21 दिन में उकेरी 15 फीट लंबी पाबूजी महाराज की फड़

By

Published : Aug 13, 2019, 9:20 AM IST

चूरू.जिले की किरण जड़ीवाल ने पाबूजी महाराज की 15 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी फड़ को 21 दिन में तैयार की. इस फड़ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. वहीं किरण का ससुराल रामगढ़ शेखावाटी है. शादी के बाद किरण ने अपनी सास को खुद के बनाए चित्र दिखाएं तो सास ने कहा कि वह पाबूजी महाराज की फड़ बनाए.

किरण के ससुराल वाले पाबूजी को लोकदेवता के रूप में पूजते है. उसके बाद किरण ने फड़ बनाने की ठानी और अपनी मेहनत से 21 दिन में फड़ तैयार कर दी. वहीं किरण ने अपने पिता सगमंण्ड को फड़ बनाने के बारे में जानकारी दी. उसके बाद किरण के पिता ने बीकानेर में पाबूजी की फड़ के बारे में साक्ष्य जुटाए.

21 दिन में उकेरी 15 फीट लंबी पाबूजी महाराज की फड़

पढ़ेंःचूरू के कई गांवों में मंगलवार को आ सकता है जलसंकट...ये है वजह

जिसके बाद किरण ने 20 फुट लंबी पाबूजी की फड़ बनाए,लेकिन घर छोटा होने के कारण बाद में उसे 15 फीट की फड़ बनाना ही तय की. किरण ने जिस शैली में फड़ पर काम किया है उसे किजा नाम दिया है. किरण ने फड़ में पाबूजी के जीवन से जुड़ी चीजों का चित्रांकन किया है.

इसमें मुख्य रूप से पाबूजी का दरबार, गौ रक्षा के लिए युद्ध में बलिदान, लंका से ऊंट लाने का वर्णन और सीता माता से हनुमान का मिलन का वर्णन किया है.फड़ को बनाने में सूती कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. वहीं मांड और पेंसिल और ब्रश की सहायता से कलर का इस्तेमाल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details