राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में स्वीकृति के 11 दिन बाद ही शुरू हुआ विदेश से आयातित ऑक्सीजन प्लांट - oxygen plant in churu

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तियां अस्पताल में भामाशाहों के सहयोग से 72 लाख रुपए की लागत से विदेश से आयातित 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता के oxygen प्लांट का लोकार्पण किया.

churu news,  rajasthan news
चूरू में स्वीकृति के 11 दिन बाद ही शुरू हुआ विदेश से आयातित ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 23, 2021, 11:03 PM IST

चूरू.राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तियां अस्पताल में भामाशाहों के सहयोग से 72 लाख रुपए की लागत से विदेश से आयातित 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता के oxygen प्लांट का लोकार्पण किया. यहां इससे भी बड़ी बात ये है की स्वीकृति के महज 11 दिन बाद ही इस ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के बाद शुरू भी कर दिया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक

इस दौरान राठौड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के समय जिला अस्पताल में बढ़ते कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गयी थी. उन्होंने कहा जिला अस्पताल के 130 बेड पर ही ऑक्सीजन देने की व्यवस्था थी जो अपर्याप्त साबित हो रही थी.

विदेश से आयातित ऑक्सीजन प्लांट शुरू

राठौड़ ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल संजीवनी बैंक की स्थापना की गई है. उसी के तहत राजस्थान में किसी भी सरकारी चिकित्सालय में स्थापित विदेश से आयातित पहला 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले इस ऑक्सीजन संयंत्र को स्थापित किया गया है. राठौड़ ने कहा अब जिला चिकित्सालय में लगभग ढाई सौ बेड पर मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details