राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कोलकाता से सरदारशहर आए 11 लोगों में 1 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव - सरदारशहर न्यूज

चूरू के सरदारशहर में दो दिन पहले कोलकाता से आने वाले 11 लोगों में से एक प्रवासी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन सभी प्रवासियों को स्थानीय भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्व भारती कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अच्छी बात ये है की मरीज के संपर्क में अभी तक कोई नहीं आया है.

Corona positive in Sardarshahar, Corona patient in Churu
कोलकाता से सरदारशहर आए 11 लोगों में एक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 12, 2020, 4:02 PM IST

सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर में बाहर से आने वाले प्रवासियों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में कोलकाता से 2 दिन पहले आए 11 लोगों में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पूरे प्रकरण में अच्छी बात ये रही कि स्थानीय प्रशासन की सजगता से कोलकाता से आने वाले सभी 11 लोगों को पहले ही स्थानीय भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्व भारती कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था.

कोलकाता से सरदारशहर आए 11 लोगों में एक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

वहीं सभी प्रवासियों के सैंपल लिए गए थे. मंगलवार को सभी की रिपोर्ट आई, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उपखंड अधिकारी रीना छिंपा ने बताया कि ये सभी लोग कोलकाता से आए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति जो कि तहसील के गांव कुंतलसर का रहने वाला है. वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद प्रशासन अब आगे की कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें-जालोर: रात में खेत में सो रहे है शख्स की गोली मारकर हत्या

सरदारशहर में 1 अप्रैल को भी दिल्ली तबलीगी जमात से लौटे 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन की सजगता के चलते उनके संक्रमण की कड़ी आगे नहीं बढ़ पाई. वहीं पॉजिटिव पाए गए 7 लोग भी ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें-उदयपुर: मंगलवार सुबह 32 नए संक्रमित आए सामने, कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 214

वहीं चूरू जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के 19 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है. जिले में अब तक 2334 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details