चूरू. जिले के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विवेकानंद पार्क में गांधी प्रतिमा के आगे नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. छात्रों के विभिन्न मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखते हुए छात्र नेताओं ने सरकार से छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को प्रमोट करने के लिए कहा है.
साथ ही कोरोना कॉल में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों को राहत देते हुए फीस माफ करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की ओर से केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में कुछ बिंदुओं पर संशोधन करने की मांग की गई है. छात्र नेताओं ने कहा है कि 78 साल पहले महात्मा गांधी की ओर से अंग्रेजों के लिए भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया गया था. साथ ही बता दें कि छात्रों ने गांधी के तीन बंदरों जैसा अपना हुलिया बनाकर विरोध व्यक्त किया है.