चूरू.चैत्र नवरात्रि में सालासर में भरने वाले लक्खी मेले पर कोरोना महामारी का साया मंडराने लगा है. अब मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे से कम की RTPCR कोरोना नेगिटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा. तो मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब बिना रजिस्ट्रेशन के भी प्रवेश नहीं मिलेगा.
गुरुवार को सालासर में हुई जिला प्रसाशन और मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक मे यह निर्णय लिया गया. चूरू जिला कलेक्टर की मौजदूगी में हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि मेले के दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की पूरी तरह पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और यहां के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हम सभी जरूरी एहतियात बरतें और जन स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें. उन्होंने मंदिर व्यवस्थापकों से केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से ही दर्शन की व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश दिए.