चूरू. जिले की रतनगढ़ तहसील में बुधवार को ' जाको राखे साईंया मार सके न कोय' कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई. यहां एक मासूम को जन्म देने वाली मां ने प्लास्टिक की थैली में डालकर मरने के लिए छोड़ दिया. लेकिन उसकी रक्षा में भगवान स्वयं खड़े थे. ऐसे में उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. कस्बे के संगम चौराहे पर राहगीरों को थैली में मासूम मिली. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.
चूरू : रतनगढ़ में ममता एक बार फिर शर्मसार, प्लास्टिक की थैली में लावारिस मिली नवजात
चूरू के रतनगढ़ में ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहां एक नवजात लावारिस अवस्था में प्लास्टिक की थैली में मिली. जिसका कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लावारिस मिली नवजात
लावारिस मिली नवजात शिशु रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में है. जहां डॉक्टर्स ने नवजात का चैकअप किया. नवजात का वजन 1 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है. डॉक्टर्स ने उसे स्वस्थ बताया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.