राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Effect : चूरू और सरदारशहर में होगा चिकित्सा विभाग का रिपीट सर्वे, घर-घर होगी जांच

चूरू में साथ सात कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग अपने डोर-टू-डोर सर्वे अभियान को एक बार फिर से रिपीट करने जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चूरू शहर और सरदारशहर मे ये रिपीट सर्वे शुरू किया गया है. ये टीमें दोबारा कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी.

चूरू न्यूज, चूरू में कोरोना के केस, चूरू में कोरोना का असर, सरदारशहर न्यूज, churu news, corona cases in churu, repeat door to door survey, चूरू में रिपीट सर्वे
चिकित्सा विभाग का रिपीट सर्वे

By

Published : Apr 10, 2020, 9:13 AM IST

चूरू.जिले में एक साथ सात कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग अपने डोर-टू-डोर सर्वे अभियान को एक बार फिर से रिपीट करने जा रहा है. चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में अब तक दो लाख 73 हजार 81 घरों का घरों का सर्वे कर चुकी हैं. जिसमे खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की जानकारी जुटाई गई है.

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, बुधवार तक जिले के दो लाख 73 हजार 81 घरों में चिकित्सा विभाग की टीमों ने 12 लाख 79 हजार 523 लोगों का डोर-टू-डोर सर्वे किया है. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चूरू शहर और सरदारशहर मे ये रिपीट सर्वे शुरू किया गया है. ये टीमें दोबारा कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी.

पढ़ें-पाक विस्थापितों की सहायता के लिए CM ने दिए आदेश, अब मची श्रेय लेने की होड़

वहीं राजकीय भर्तिया अस्पताल में कार्यरत कार्मिकों के कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज चूरू के मेडिकल स्टाफ की अलग से रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी. इस के लिए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने उपखंड अधिकारी अवि गर्ग को निर्देशित किया है कि, वो चिकित्सकों के अलग से रहने और खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details