चूरू.जिले में एक साथ सात कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग अपने डोर-टू-डोर सर्वे अभियान को एक बार फिर से रिपीट करने जा रहा है. चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग की टीमें जिले में अब तक दो लाख 73 हजार 81 घरों का घरों का सर्वे कर चुकी हैं. जिसमे खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की जानकारी जुटाई गई है.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, बुधवार तक जिले के दो लाख 73 हजार 81 घरों में चिकित्सा विभाग की टीमों ने 12 लाख 79 हजार 523 लोगों का डोर-टू-डोर सर्वे किया है. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चूरू शहर और सरदारशहर मे ये रिपीट सर्वे शुरू किया गया है. ये टीमें दोबारा कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे करेंगी.