चूरू. WHO की ओर से घोषित की जा चुकी महामारी कोरोना वायरस ने देश और प्रदेश में दहशत फैला रखी है. केंद्र और प्रदेश की सरकारें जहां इस महामारी को लेकर अलर्ट मोड़ पर है. आमजन को मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की बार-बार एडवाइजरी जारी कर अपील कर रही है. लेकिन जिला मुख्यालय के मेडिकल स्टोरों पर मास्क और सैनिटाइजर लोगों को नही मिल पा रहे है. जिला मुख्यालय पर कोरोना के खतरे से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ी है लेकिन शहर के लोग इसकी भारी कमी से जूझ रहे हैं.
आमतौर पर मेडिकल स्टोरों पर आसानी से मिलने वाले मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ने पर शहर के मेडिकल स्टोर पर अब इनकी किल्लत हैं. अगर शहर की इक्की दुक्की दुकानों पर यह मास्क है भी तो इसकी कालाबाजारी की जा रही है. चंद रुपयों के इस मास्क के लोगों से ज्यादा पैसे ऐंठे जा रहे है. लेकिन खतरे को भांपते हुए इस महामारी से बचने के लिए लोग इसे महंगे दामों में भी खरीदने को मजबूर है.