राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के वार्ड नंबर 37 में लाठी भाटा जंग, 2 घायल

चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 37 में लाठी भाटा जंग में दो युवक घायल हुए. जानकारी के अनुसार विवाद की वजह बच्चियों की कुछ युवकों द्वारा फोटो खींचना बताई जा रही है. वहीं ऐसे में घायलों को निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Lathi reflux war in ward number 37, वार्ड नंबर 37 में लाठी भाटा जंग
वार्ड नंबर 37 में लाठी भाटा जंग

By

Published : Jan 14, 2020, 10:15 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 37 में उस वक्त तनाव का माहौल हो गया. जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी भाटों से हमला बोल दिया. हमले में दो युवकों के सिर फट गए. जिन्हें निजी वाहनों की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे हैं.

वार्ड नंबर 37 में लाठी भाटा जंग

वहीं विवाद में चले लाठी भाटा की सूचना जब लोगों को लगी तो अस्पताल परिसर में भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दो दिन पूर्व कुछ लड़कियों की फोटो खींची गई तो लड़कियों ने अपने परिजनों को यह जानकारी देकर विरोध जताया. जिसपर परिजनों ने उक्त लड़को के परिजनों को उलाहना दिया.

ऐसे में परिजनों ने लड़को को समझाने की बात कही, लेकिन मंगलवार को जब शाम को पतंगबाजी की जा रही थी, तो आस-पड़ोस की छतों पर चढ़ लड़कों ने वहीं वारदात फिर से दोहराई जिस पर लड़कियों के परिजनों ने आवारा प्रवती के लड़कों को फटकार लगाई तो लड़कों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और लाठियों से हमला कर दिया.

पढ़ेंः राजनीति करने वाले कोई साधु-संत नहीं होते, हमेशा दांव-पेंच चलाते रहते हैं : मुख्य सचेतक जोशी

हमले में वार्ड के ही दो युवकों के सर फूट गया. घटना की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और कोतवाली पुलिस वार्ड नंबर 37 में मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली. वहीं पीड़ित पक्ष की और से कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details