राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र का परिवार पहुंचा सालासर धाम मंदिर, दर्शन कर की पूजा-अर्चना - salasar dham churu

श्री बालाजी महाराज के दर्शन के लिए प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का परिवार सिद्धपीठ सालासर धाम पहुंचा. जहां परिवार ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की.

बालाजी महाराज, Balaji Maharaj

By

Published : Oct 6, 2019, 10:49 PM IST

चूरू. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का परिवार रविवार को सिद्धपीठ सालासर धाम मंदिर पहुंचा. जहां उनका स्वागत हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, कमल पुजारी और श्रीराम पुजारी ने किया.

पढ़ें. अजमेर: गरबा महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में गुजराती गीतों पर जमकर थिरके युवक और युवतियां

जिसके बाद उनकी बेटी सीमा और दामाद परमेश्वर लाल ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मन्नत का नारियल बांधा. दर्शन करने के बाद मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें श्री बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट की गई.

कलराज मिश्र के परिवार ने बालाजी महाराज के किए दर्शन

बता दें कि, शरद पूर्णिमा पर भरने वाले सालासर बालाजी के लक्खी मेले में देशभर से आए लाखों श्रद्धालु धोक लगाते हैं.वहीं, सिद्धपीठ सालासर बालाजी की अपनी अलग ही मान्यता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details