चूरू.कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार चूरू आए एमडी सिंघवी ने जिले के अभियंताओं व अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एमडी अविनाश सिंघवी ने बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बिजली बिल जमा करवा रहे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली दिए जाने की बात कही है.
चूरू: डिस्कॉम के एमडी ने बिजली चोरों पर सख्त कारवाई के दिए निर्देश - बिजली चोरी
चूरू में डिस्कॉम के एमडी बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके लिए डिस्कॉम अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी.
चूरू- जोधपुरडिस्कॉम के एमडी ने एसई को विजिलेंस के टारगेट पूरा नहीं करने वाले अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एमडी सिंघवी ने सुचारू बिजली आपूर्ति को प्राथमिकता देते हुए काम करने की आवश्यकता जताई. बैठक में उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता को सुचारू बिजली मुहैया करवाने के लिए निरंतर रखरखाव कार्य जारी रखें इसके अलावा उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलें. जिससे औसत के आधार पर बिल जारी होने से उपभोक्ता व डिस्कॉम दोनों को ही नुकसान ना हो. उन्होंने सर्वे कर चकरी व खराब बिजली मीटरों की सही स्थिति पता कर इन्हें बदलने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए. इसके अलावा एमडी ने जिले मैं किसानों की ओर से आवेदन के बावजूद बकाया चल रहे 1270 कृषि कनेक्शन कर किसानों को राहत देने की आवश्यकता जताई. डिस्कॉम की ओर से चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के हर क्षेत्र की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.
दरअसल, चूरू जिले में अनेक क्षेत्रों में आईपीडीएस योजना का काम पूरा नहीं हो सका है. जिसको लेकर एमडी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने आगामी 30 जून तक काम पूरा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लंबे अरसे से बाकी पड़े बिजली बिलों की राशि प्राथमिकता पर वसूले जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस दौरान डिस्कॉम के मुख्य अभियंता बीकानेर परमजीत धोबी और डायरेक्टर टेक्निकल के पी वर्मा ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.