तारानगर (चूरू).जिले की तारानगर पुलिस ने अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी जगह बदल-बदल कर कॉल सेंटर चलाते थे. साथ ही वे फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
जानकारी के अनुसार तारानगर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड से बैंकों में जमा राशि की ठगी का मामला सामने आ रहा था. मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. टीम ने मामले में 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने ठगी की वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, चेकबुक और 4 लाख 3 हजार रुपए नगद बरामद किया है. साथ ही 2 गाड़ियां भी जब्त की गई है.