राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बस कुछ पलों की बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा - weather has become pleasant due to the rains

सावन के पहले दिन बुधवार को चूरू शहर में बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं बीते एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से परेशान शहरवासियों को राहत मिली.

चूरू में बस कुछ पलों की बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

By

Published : Jul 17, 2019, 4:15 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर करीब 10 मिनट तक झमाझम बारिश और उसके बाद रुक -रुक कर करीब 20 मिनट तक हुई बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया. बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे की वहां से गुजरने वाले लोगों और वाहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चूरू में बस कुछ पलों की बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जिन किसानों ने अपने खेतों में जुताई की है. उनके लिए बारिश फायदेमंद बताई जा रही है. हालांकि बारिश सुबह आठ से नौ बजे के बीच हुई, जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चे और ऑफिस के लिए निकलने वाले व्यक्तियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जिला मुख्यालय पर इसी सत्र में शुरू की गई राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के सामने 10 मिनट की बारिश से ही घुटनों तक पानी भर गया, जिससे कि बच्चों को परेशानी हुई. स्कूल के सामने खड़े दोपहिया वाहन भी लगभग डूब ही गए और इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा. सुबह हुई बारिश के करीब आधे घंटे बाद ही मौसम खुल गया और धूप निकल गई. हालांकि बारिश के असर के कारण गर्मी नहीं रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details