चूरू. जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है. इसी क्रम में प्रशासन ने प्रवासियों को वापस लाने की जिम्मेदारी निभा रहे रोडवेज कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच शुरू की है. जिसको लेकर शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय के रोडवेज डिपो परिसर में 125 रोडवेज कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की.
बीसीएमओ ने कहा कि, संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा इन कर्मचारियों को हैं. क्योंकि इन दिनों ये कर्मचारी दूर दराज से फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. शुक्रवार को डिपो परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए इन सभी 125 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही इनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का डाटा लिया गया.