राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलती बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया - इंजन

चूरू में निजी विद्यालय की चलती बाल वाहिनी में आग लग गई. जिसके बाद बस चालक ने बस को बीच सड़क पर रोक कर लोगों की मदद से पानी डाल आग पर काबू पाया.

चलती बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई

By

Published : Jun 24, 2019, 3:33 AM IST

चूरू.जिले के एक बड़े निजी विद्यालय की बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई. आग लगते ही बस चालक ने बस को बीच सड़क रोका और लोगों मदद से पानी डाल आग पर काबू पाया. वहीं भारी भरकम अभिभावकों से फीस वसूलने वाले बड़े -बड़े निजी विद्यालय मासूम बच्चों के लिए कितने सवेदनशील है. इस बात का अंदाजा बाल वाहिनी में अग्निशमन यंत्र न होने से लगाया जा सकता है.

चलती बाल वाहिनी के इंजन में आग लग गई

वहीं बस चालक ने बताया कि बाल वाहिनी में कोई भी अग्निशामन यंत्र नहीं है. बाल वाहिनी में लगी आग को पानी डालकर बुझाया गया है. वहीं हादसे में के समय बस में बच्चे नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं सड़कों पर सरपट दौड़ती बाल वाहिनी के लिए बाकायदा गाइडलाइन बनी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details