राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों से रुपये लेकर पास कराने वाली गैंग का पर्दाफाश...4 गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों से रुपये लेकर पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से दो कार और कई मोबाइल भी जब्त किए हैं.

परीक्षा में रुपये लेकर पास करवाने वाले गिरफ्तार, gang arrested for passing exam with money
परीक्षा में रुपये लेकर पास करवाने वाले गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 5:57 PM IST

भरतपुर.शहर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों से रुपये लेकर पास कराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से दो कार और कई मोबाइल भी जब्त किए है.

परीक्षा में रुपये लेकर पास करवाने वाले गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई उस समय हुई जब विगत दिन जयपुर एसओजी द्वारा इसकी सूचना मिली थी और उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक दलाल गिरोह के बदमाश लिखित परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों को अपना शिकार बना रहे थे और चयन कराने के नाम पर उनसे रुपये ठगने का काम करते था. ऐसे में मांगीलाल, उदयवीर सिंह, देवकीनंदन, सचिन को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इस गिरोह में और कितने लोग है, उसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

पढे़ंःएक साल में 2 कक्षाएं संचालित करने पर विचार करे सरकार : वासुदेव देवनानी

अटलबंद थाना प्रभारी गंगा सहाय मीणा ने बताया कि विगत दिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की लिखित परीक्षा का आयोजन हो रहा था, तभी जयपुर की एसओजी से सूचना मिली कि कुछ लोग इस लिखित परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों को पास कराने की कोशिश में लगे हुए है और उनके मैसेज प्राप्त हुए है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो कार और कई मोबाइल जब्त किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details