भरतपुर.शहर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों से रुपये लेकर पास कराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से दो कार और कई मोबाइल भी जब्त किए है.
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई उस समय हुई जब विगत दिन जयपुर एसओजी द्वारा इसकी सूचना मिली थी और उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक दलाल गिरोह के बदमाश लिखित परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों को अपना शिकार बना रहे थे और चयन कराने के नाम पर उनसे रुपये ठगने का काम करते था. ऐसे में मांगीलाल, उदयवीर सिंह, देवकीनंदन, सचिन को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन इस गिरोह में और कितने लोग है, उसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.