राजस्थान

rajasthan

चूरू में चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार, महज 500 रुपए कम्प्यूटर फीस के लिए कर लिया था युवक को अगवा

By

Published : Jul 28, 2021, 11:05 PM IST

चूरू में पुलिस चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कम्प्यूटर फीस के 500 रुपये बकाया होने पर युवक का अपहरण कर लिया था. हालांकि युवक से अपहरणकर्ताओं का विवाद तीन साल पहले हुआ था.

चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार

चूरू. जिले में अपहरण कर युवक की हत्या के प्रयास मामले में रतननगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गांव जुहारपुरा निवासी जयदीप पूनिया, विजय, मुकेश और विकास उर्फ विक्की प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है. महज 500 रुपये कम्प्यूटर फीस को लेकर तीन साल पहले विवाद हुआ था.

थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि कार सवार चारों बदमाशों ने गांव सहनाली के पास 14 जुलाई को गांव जुहारपुरा के 20 वर्षीय एक युवक के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. इसपर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई थी.

पढ़ें- जोधपुरः अपराधियों के हौसले बुलंद, विदेशी पिस्टल के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

इसके बाद कार सवार बदमाशों ने अपह्रत युवक को मारपीट कर गांव दाऊदसर की रोही के पास फेंक दिया था. यह मामला रतननगर थाने में दर्ज हुआ था. अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवक ने बताया था कि आरोपियों ने तीन साल पहले कम्प्यूटर फीस के 500 रुपए बकाया होने पर विवाद के चलते उसका अपहरण कर लिया था.

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने गांव जुहारपुरा निवासी जयदीप पूनिया, विजय और मुकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार राणा ने बताया कि आरोपी विकास उर्फ विक्की प्रधान के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details