सरदारशहर (चूरू). जिले सरदाशहर में मंगलवार को भानीपुरा पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ आरोपी के पास से बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस को सूचना मिली कि, रामगढ़ सेठान का वांछित अपराधी 5-6 महीने से मौजा ढाणी राणासर पंवरान में रह रहा है. जिसके पास अवैध हथियार भी है.
जिस पर भानीपुरा थाने के कांस्टेबल रामचंद्र, सहायक पुलिस अधीक्षक, चूरू शैलेंद्र सिंह के सुपरविजन में गठित जिला विशेष टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र, मुकेश कुमार ने ढाणी राणासर पंवरान पहुंचे. जहां पुलिस को देखकर वहां खड़ा एक व्यक्ति अचानक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पिछा किया तो वह पुलिस को हथियार दिखाने लगा.
जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया और आरोपी के पास से हथियार भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीनदयाल मेघवाल बताया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 9 कारतूस बड़े संभावित 315 बोर जिन्दा व दो छोटे कारतूस संभावित 38 बोर मिले.
पढ़ें:चूरू में दो बैंक कर्मचारी सहित 20 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 879
पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक, पिस्तौल, कारतूस व 11 मोती जब्त किए हैं. प्राप्त जानकारी में दीनदयाल विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, सीकर ने पांच हजार रुपये का इनाम रखा था, और दीनदयाल के खिलाफ विभिन्न थानों में कई संगीन मामले चल रहे हैं.