चूरू.जिला मुख्यालय के आपणी योजना के सामने शुक्रवार को दिनदहाड़े कार की लूट की वारदात सामने आयी है. दरअसल, चोला मंडल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गुरजन सिंह से मारपीट कर आरोपियों ने उनकी कार छीन ली और कार लेकर फरार हो गए. फाइनेंस कंपनी के लीगल एडवाइजर नरेंद्र ढाका ने राजू शर्मा, विकास उर्फ विक्की, सोनू सिंह सहित 6 अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
चूरू: जिला मुख्यालय पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूटी कार - लूट की वारदात
चूरू जिला मुख्यायल के आपणी योजना के सामने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर कार लूटने की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी रतनगढ़ से कार रिकवर कर चूरू ला रहा था. वहीं, इस मामले में चोला मंडल फाइनेंस कंपनी के लीगल एडवाइजर ने कोतवाली थाने में तीन नामजद सहित 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.
कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूटी कार
पढ़ें- चूरूः गृहकर और नगरीय विकास कर के बकायादारों के खिलाफ नगर परिषद का वसूली अभियान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी गुरुजन सिंह रतनगढ़ से कार रिकवर कर चूरू ला रहा था. तभी आरोपियों ने जिला मुख्यालय के आपणी योजना के पास गुरुजन सिंह को घेर लिया और उससे मारपीट कर कार लूटकर फरार हो गए. कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.