चूरू.जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन हॉल में बुधवार को 9 हेड-कांस्टेबल पद के लिए 65 कांस्टेबलों ने परीक्षा देकर अपना भाग्य आजमाया. पुलिस लाइन हॉल में दो पारियों में आयोजित हुई यह परीक्षा 2017-18 विभागीय पदोन्नति के लिए है जो की लिखित रुप में संपन्न हुई.
चूरू: हेड कांस्टेबल के 9 रिक्त पदों के लिए संपन्न हुई परीक्षा, 65 कांस्टेबलों ने लिया हिस्सा - rajasthan news in hindi
चूरू जिले में रिक्त पड़े 9 हेड कांस्टेबलों के पदों के लिए बुधवार को परीक्षा संपन्न कराई गई. इस परीक्षा में कुल 65 कांस्टेबलों ने हिस्सा लिया है.
हेड कांस्टेबल के 9 रिक्त पदों के लिए संपन्न हुई परीक्षा
चूरू डीएसपी सुखविंदर पॉल सिंह ने बताया कि दो पारियों में आयोजित हुई इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले अभ्यार्थी का आउट डोर और इंटरव्यू के बाद हेड कांस्टेबल के पद पर चयन किया जाएगा. बता दें कि, जिले में यह 9 हेड कांस्टेबल के पद इसलिए रिक्त है कि इनमें अधिक्तर का या तो असामयिक निधन हो गया या फिर किसी को पद्दोन्नति मिल गयी.