राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की अब नहीं होगी खैर - चूरू न्यूज

चूरू में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ शिकायत के लिए जिला कलेक्टर ने कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं.

चूरू न्यूज, churu news

By

Published : Oct 26, 2019, 12:03 AM IST

चूरू.असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले उन्माद को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने पुलिस अधीक्षक चूरू को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की नहीं खैर

संदेश नायक ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश करता है, विभिन्न समुदायों और जातियों के मध्य संघर्ष और वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करता है.

पढे़ं-हरियाणा- महाराष्ट्र के नतीजों पर बोले पायलट, कहा- मतदाता, नेताओं को सही समय पर धरातल पर उतार देता है

साथ ही संप्रदायिक या जातिगत आधार पर उत्तेजना या हिंसा फैलाने वाले आपत्तिजनक टेक्स्ट मैसेज फोटो वीडियो या अन्य कोई सामग्री पोस्ट करता है, यहां तक की लाइक या फॉरवर्ड करता है तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी जाति या किसी भी संप्रदाय राज्य या व्यक्ति के प्रति अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिला कलेक्टर ने की आमजन से अपील

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों से बचें. जातीय और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मैसेज फॉरवर्ड नहीं करें. साथ ही अगर कोई सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो पुलिस कंट्रोल रूम को 8769629944इस नंबर पर शिकायत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details