चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव भादासर से गुजरने वाले मेगा हाइवे पर दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद महासंग्राम छिड़ गया. बीकानेर मेगा हाइवे पर करीब 30 मिनट तक खौफ और दहशत दौड़ती रही. जहां बदमाश हाइवे पर एक दूसरे को कुचलने के लिए फिल्मी स्टाइल में पर ट्रैक्टर और गाड़ियां दौड़ाते रहे.
हाइवे पर मचे इस आतंक के खौफनाक मंजर के सामने आने के बाद भी सरदारशहर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं की. महज शांति भंग में 6 लोगों को गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली. जबकि वायरल हुए इस दिल दहला देने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग कैसे एक दूसरे के खून के प्यासे होकर सड़क पर आपस में गाड़िया भिड़ा दहशत फैला रहे हैं. यही नहीं एक दूसरे पर लाठियां भांज रहे हैं और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो रहे हैं.