चूरू.बुधवार को एसीबी की टीम ने रिश्वत के आरोपी हाउसिंग बोर्ड बीकानेर के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी को चूरू रेलवे स्टेशन पर पाबंद कर लिया. जिसके पास 2 लाख 49 हजार रुपए बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि इसमें से 50 हजार रुपए रिश्वत वाले मिले हैं, जो रिश्वत में दिए गए रुपए के सीरियल नंबर से मिल रहे हैं.
रिश्वत के आरोपी डिप्टी कमिश्नर की पत्नी को एसीबी ने चूरू रेलवे स्टेशन पर दबोचा एसीबी कार्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि बीकानेर एसीबी टीम ने हाउसिंग बोर्ड बीकानेर के डिप्टी कमिश्नर राज सिंह और सहायक लेखा अधिकारी, नीलकंठ को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने किसी ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. 50 हजार पहले डिप्टी कमिश्नर को दे दिए गए थे और 20 हजार रुपए सहायक लेखा अधिकारी को देते समय एसीबी टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उसकी पत्नी रुपए लेकर बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन नंबर 22471 से दिल्ली जा रही है. इस पर एसीबी बीकानेर की टीम ने चूरू एसीबी टीम को सूचना दी. चूरू टीम ने तुरंत पुलिस लाइन से 2 महिला कांस्टेबल और आरपीएफ, जीआरपी पुलिस को लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई. ट्रेन आते ही पायलट को सूचित कर इंजन के पास वाली महिला बोगी में तलाशी ली, तो महिला सुशीला मिल गई. महिला ने टीम को खूब छकाया, लेकिन एसीबी के पास फोटो होने से महिला टीम को गच्चा नहीं दे सकी.
बहरहाल, टीम ने महिला को ट्रेन से उतार कर रेलवे स्टेशन अधिकारी विश्राम गृह में लेकर गई और तलाशी ली. इस दौरान कुल दो लाख 49 हजार रुपए मिले, जिसे एसीबी ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि सारे नोट दो हजार 500 रुपए के हैं. वहीं, पत्नी सुशीला और उसकी मां अंगूरी को पाबंद कर छोड़ दिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि डिप्टी कमिश्नर अपनी छोटी बेटी को अमेरिका भेजने के लिए रिश्वत ली थी.
वहीं, चूरू एसीबी एएसपी स्वामी ने बताया कि इसमें 50 हजार रुपए रिश्वत में दिए गए नोटों की सीरीज के मिल रहे हैं. अन्य रुपए कहां से आए इसकी जांच की जाएगी. हालांकि, महिला को पाबंद कर छोड़ दिया गया है. बीकानेर में दर्ज मामले की जांच होगी अगर महिला दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. महिला ने भी रुपए अपना बताकर दलील पेश की है. महिला की ओर से दिए गए पक्ष की भी जांच की जाएगी. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सारे रुपए रिश्वत के हैं या नहीं.