राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सात वैक्सीन सेंटर पर चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा में रहेगी कोरोना वैक्सीन

चूरू में चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा में कोरोना वैक्सीन रहेगी. जिले में 7 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. 16 जनवरी को जिले के चार चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन होगा.

corona vaccine in churu, police protection
वैक्सीन सेंटर पर चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा में रहेगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 14, 2021, 5:20 AM IST

चूरू. चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा में कोरोना वैक्सीन रहेगी और सुरक्षा प्रबंधों के बीच ही कोविड-19 वैक्सीन का परिवहन होगा. जिले में 7 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. 16 जनवरी को जिले के चार चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन होगा. सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन होगा. 18 से 31 जनवरी 2020 तक 4 स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा.

चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा में रहेगी कोविड-19 वैक्सीन और सुरक्षा इंतजामों के बीच ही कोविड-19 वैक्सीनेशन का परिवहन होगा. परिवहन के बाद भी वैक्सीन स्टोर में भी लगातार पुलिस की निगरानी रहेगी. वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय वैक्सीन स्टोर पर वैक्सीन हवाई मार्ग से प्राप्त होगी. राज्य स्तर पर उसे पुलिस सुरक्षा में रखा जाएगा. जिला स्तर से वैक्सीन वैन पुलिस एस्कॉर्ट में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल ऑफिसर के साथ जाकर कोल्ड चेन मेंटेन रखते हुए वैक्सीन लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-CM गहलोत की ब्यूरोक्रेसी को हिदायत, गुड गवर्नेंस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

वैक्सीन वैन में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अतिरिक्त ड्राइवर की व्यवस्था रहेगी. जिला स्तर पर भी वैक्सीन स्टोर पर समुचित सुरक्षा इंतजाम रहेंगे. इसके बाद स्वयं बीसीएमओ आकर पुलिस इंतजाम के साथ वैक्सीन को ब्लॉक स्तर पर ले जाएंगे. चूरू, तारानगर, सरदारशहर, सुजानगढ़, रतनगढ़, बिदासर, सादुलपुर में वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. 16 जनवरी को शुरू हो रहे है प्रथम चरण के टिकाकरण में केवल पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details