चूरू. शहर के वार्ड 41 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने संक्रमण का हॉटस्पॉट मानकर वार्ड 40 और 41 सील कर दिया हैं. दोनों वार्डों में प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब केवल पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमें ही वार्डों में जा सकेगी.
कलेक्टर संदेश नायक ने दोनों वार्डों में निगरानी के लिए लोहिया कॉलेज के सहआचार्य डॉ. एमएम शेख को जोन प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही एसडीएम और पुलिस को भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों ही वार्डों के करीब चार हजार लोगों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
सब्जी और राशन की सप्लाई प्रशासन करेगा
वार्ड 40 और 41 में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में इन वार्डों में एक तरीके से अघोषित महाकर्फ्यू जैसी स्थिति है. यहां तक की सब्जी और राशन की सप्लाई भी प्रशासन की ओर से अधिकृत किये गए वाहनों के माध्यम से ही होगी.