राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: चूरू में वार्ड 40 और 41 सील, लोगों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध - Corona update

चूरू शहर के वार्ड 41 को कोरोना का हॉटस्पॉट मानकर प्रशासन ने सील कर दिया. वार्ड में प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन वार्ड में सब्जी और राशन की सप्लाई भी प्रशासन ही करेगा.

वार्ड 41 और 40 सील,  चूरू न्यूज़,  होम आइसोलेशन,  कोरोना अपडेट,  लॉकडाउन अपडेट,  Churu News,  Home isolation,  Corona update,  Lockdown update
वार्ड 41 और 40 सील

By

Published : Apr 14, 2020, 10:12 AM IST

चूरू. शहर के वार्ड 41 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने संक्रमण का हॉटस्पॉट मानकर वार्ड 40 और 41 सील कर दिया हैं. दोनों वार्डों में प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब केवल पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीमें ही वार्डों में जा सकेगी.

कलेक्टर संदेश नायक ने दोनों वार्डों में निगरानी के लिए लोहिया कॉलेज के सहआचार्य डॉ. एमएम शेख को जोन प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही एसडीएम और पुलिस को भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों ही वार्डों के करीब चार हजार लोगों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

चूरू में वार्ड 40 और 41 सील, लोगों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध

सब्जी और राशन की सप्लाई प्रशासन करेगा

वार्ड 40 और 41 में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में इन वार्डों में एक तरीके से अघोषित महाकर्फ्यू जैसी स्थिति है. यहां तक की सब्जी और राशन की सप्लाई भी प्रशासन की ओर से अधिकृत किये गए वाहनों के माध्यम से ही होगी.

ये पढ़ें-चूरू के वार्ड 41 में एक ही परिवार के 3 Corona Positive, स्वास्थ्य विभाग का सर्वे तेज

वहीं एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमों ने संक्रमित के घर के आस पास बड़ी संख्या में सैंपल लिये थे. इनमें से 52 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. हालांकि अभी 13 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि संक्रमित इलाके में आज भी सैंपल लिए जाएंगे.

पांच वार्डों में 900 घरों का सर्वे

चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से वार्ड 41 सहित इस वार्ड से सटे हुए वार्ड 37, 38, 39 और 40 में सोमवार को सर्वे किया था. टीमों की ओर से करीब 900 घरों में साढ़े छह हजार लोगों का सर्वे किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details