चूरू. कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत जन सुरक्षा की दृष्टि से धार्मिक स्थलों को खोलने पर चर्चा करने के लिए कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. इस समिति में जिले के सभी विधायक और मुख्य मंदिरों के अध्यक्ष सहित एसपी भी शामिल हैं. वहीं, कोरोना काल में बंद हुए धार्मिक स्थलों को आमजन के लिए खोलने के लिए जिला मुख्यालय के जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 16 जून को बैठक का आयोजन होगा.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, आमजन के हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में कैसे सुरक्षित ढंग से आमजन के दर्शन के लिए धार्मिक स्थलों को खोला जाए, इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सुजानगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़, चूरू और रतनगढ़ के विधायक, जिला पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस समिति के सदस्य रहेंगी. साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे.