रतनगढ़ (चूरू).जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मंगलवार को रतनगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई. ये बैठक पंचायत समिति सभागार में ली गई जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में कलेक्टर और एसपी ने राज्य के बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों और नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा. साथ ही सभी को स्वास्थ्य जांच के बाद 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित विजिलेंस टीम को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए. वहीं बाहर से आने वाले सभी लोगों के मोबाइल में राज कोविड ऐपको डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए गए.