चूरू.चूरू और सरदारशहर के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अब बैंकों से पैसे लेने के लिए विशेष पास बनेंगे. चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बीपीएल, अंत्योदय, और जो गरीब, दिहाड़ी मजदूर, श्रम विभाग में पंजीकृत तमाम मजदूरों को राहत देते हुए इनके बैंकों से पैसे निकालने कि व्यवस्था की है.
जिला कलेक्टर नायक ने बताया कि इनके खातों में आई राशि को निकलवाने के आदेश दिए हैं. लेकिन कर्फ़्यू के चलते बैंकों में लेन देन बंद था. ऐसे में इन लोगो को टोकन दीए जाएंगे और उस टोकन के माध्यम से यह लोग कर्फ़्यू के दौरान भी बैंकों में अपनी खातों से राशि निकाल सकेंगे.
बैंकों से निकलवा सकेंगे पैसे उन्होंने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में बहुत से ऐसे लोग हैं. जिनके पास राशन और जरूरी सामान लाने के लिए पैसे नही है. इसलिए अब टोकन के माध्यम से उक्त व्यक्ति कर्फ़्यू में भी बैंक जाकर पैसे ले सकेगा.
बता दें कि चूरू और सरदारशहर दोनों ही नगरीय क्षेत्रों में एक साथ सात कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एक अप्रैल की आधी रात को आगामी आदेश तक कर्फ़्यू लगा दिया था. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने कर्फ़्यू में शिथिलता प्रदान करते हुए यह सुविधा दी है. इसके लिए नगर परिषद आयुक्त 10 टीमों का गठन करेंगी. जो प्रतिदिन सूची अनुसार टोकन तिथि और समय अंकित कर संबंधित लाभार्थियों को घर घर जाकर टोकन उपलब्ध कराएगी. कर्फ़्यू दौरान बैंक का लेन देन का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा.
ये पढ़ें-सरदारशहर का गांधी विद्या मंदिर संस्थान कोरोना की जंग में इन मोर्चों पर आगे आकर कर रहा काम...पढ़ें ये रिपोर्ट
बता दे कि श्रम विभाग और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर ने पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि ट्रासंफर करवाई है. लेकिन जिला कलेक्टर संदेश नायक ने जारी कोविड-19 संक्रमण के चलते चूरू और सरदारशहर में आगामी आदेश तक कर्फ़्यू लगाया था. उन्होंने आमजन की ज़रूरतों और हितों को देखते हुए अब पात्र लाभार्थियों को अपने बैंक खातों से राशि निकालने के निर्देश जारी किए हैं.